बी0एड0 व डी0एल0एड0 कोर्स का अध्ययन
श्रीमती इंदिरा गाँधी पी0जी0 कालेज में ही क्यों ?
बदलते परिवेश के विकासोन्मुख समाज में एक ऐसे कोर्स की आवश्यकता है जो बालकों में गुणवत्ता संवर्द्धन के साथ-साथ उनमेें समृद्ध संस्कृति का भी समावेश कर सके । इस प्रकार के सामाजिक सांस्कृतिक व भौतिक विचारों की सम्पदा को समेटे हुए श्रीमती इन्दिरा गाँधी पी0जी0 कालेज अपने सुसमृद्ध प्रांगण में बी0एड0 व डी0एल0एड0 का व्यावसायिक कोर्स संचालित करता है । इस महाविद्यालय का बी0एड0 व डी0एल0एड0 विभाग एक ऐसा वातावरण सृजित करता है जो विचारों भावों और संकल्पों की अभिव्यक्ति को समावेशित प्रगति देता है । बालकों के व्यक्तित्व के विकास के लिए नियमित रूप से शिक्षण व प्रश्ाििक्षण कक्षएं संचालित की जाती है । बालकों के उत्साह वर्धन के लिए नियमित अन्तराल पर परीक्षण व प्रतिपुष्टि की व्यवस्था की जाती है टी0ई0टी0 व सहायक अध्यापक भर्ती की विशेष कथाएं भी संचालित की जाती है ।